मथुरा ||गोवर्धन ब्रज में इस समय चारों तरफ होली का मौसम छाया हुआ है जगह जगह होली मिलन समारोह कार्यक्रम चल रहे हैं बाहर से लाखों श्रद्धालु ब्रज में आकर होली महोत्सव का आनंद ले रहे हैं गोवर्धन के परासौली स्थित संत शिरोमणि महाकवि सूरदास जी की स्थली पर गुजरात के भावनगर से आए सैकड़ों भक्तों श्रद्धालुओं ने जमकर होली खेली एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया तथा सूरदास जी की समाधि स्थल पर होली गायन किया। भावनगर से आए श्रद्धालु जितेंद्र भाई पटेल ने बताया कि लगभग 100 श्रद्धालुओं की टोली ब्रज दर्शन और ब्रज में होने वाले होली महोत्सव का आनंद लेने के लिए गुजरात से ब्रज धाम आई है यूट्यूब होली का तोहार देश के कोने कोने में मनाया जाता है लेकिन ब्रज में होली खेलने का आनंद ही अनूठा है गोवर्धन मथुरा वृंदावन बरसाना नंदगांव दाऊजी महावर इत्यादि धार्मिक स्थलों के दर्शन के बाद आज सभी लोगों ने यहां सूरदास जी की तपस्थली पर समाज गायन के साथ होली के रसिया पर गरबा और डांडिया का आनंद लिया है जो कि अपने आप मैं अद्भुत है साथ ही उन्होंने बताया कि उनके गुरु आनंद बाबा महाराज के सानिध्य में कल जतीपुरा स्थित बांगड़ धर्मशाला में भजन कीर्तन का आनंद लिया जाएगा
मथुरा: भावनगर गुजरात से आए भक्तों ने सूर स्थली पर खेली जमकर होली
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know