मथुरा || वृंदावन देश के प्रसिद्ध भागवताचार्य श्री पुंडरीक महाराज ने कहा कि मोदी जी और योगी जी ने वृंदावन कुंभ की ऐतिहासिक व्यवस्थाएं कराकर के विश्व स्तर पर इस वृंदावन कुंभ की पहचान बनाई है जो बधाई के पात्र हैं।वृंदावन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भागवत आचार्य श्री पुंडरीक महाराज ने कहा कि श्रीमन्माध्वगौड़ेश्वर वैष्णवाचार्य स्वामी चैतन्य कृष्णाश्रय तीर्थ जी महाराज की जन्म शताब्दी महोत्सव व दशम तिरोभाव उत्सव के रूप में श्रीसद्गुरु युगल महोत्सव की शुरुआत 20 मार्च से होगी।29 मार्च तक चलने वाले इस महोत्सव में संत मोरारी बापू रामकथा भी सुनाएंगे।और इस कथा को सुनने के लिए अनेक राज्यों के महामहिम राज्यपाल महोदय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा कई राज्यों के मंत्री भी इस अवसर पर भाग लेकर पुण्य लाभ लेंगे।कार्यक्रम आयोजक प्रसिद्ध भागवताचार्य पुंडरीक महाराज ने  कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि युगल महोत्सव का शुभारंभ छटीकरा रोड वृंदावन में स्थित वैजयंती धाम में होगा। 20 मार्च को शाम चार बजे मोरारी बापू की कथा शुरू होगी।जबकि 21 से 28 मार्च तक सुबह साढ़े बजे से कथा शुरू होगी।उन्होंने बताया कि 29 मार्च को इसी स्थान पर ठा. श्रीश्री राधादयित जी महाराज का 55वां पाटोत्सव भी मनाया जाएगा।इसमें गौर पूर्णिमा उत्सव, दिव्य संत समागम व फूल होली महोत्सव होगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव में देश के विभिन्न शहरों से संत और श्रद्धालु आएंगे।विदेशों में रह रहे श्रद्धालु भी शामिल होंगे।महोत्सव के दौरान चिकित्सा शिविर आदि का भी आयोजन कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा।इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।उन्होंने बताया कि यहां श्रद्धालुओं की संख्या कई हजार में होगी।इन आयोजनों का सीधा प्रसारण आस्था चैनल पर होगा।शनिवार को मीडियाकर्मियों से वार्ता कहते हुए पुंडरीक महाराज ने वृंदावन में हो रही कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक को लेकर कहा पहली बार बैठक का आयोजन इतनी भव्यता के साथ किया जा रहा है।पूरे देश के लोग ये जान गए हैं कि वृंदावन में कुंभ पूर्व वैष्णव की बैठक का आयोजन किया |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने