त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा कार्यालय में हुई बैठक 
 पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रभारी सुधीर हलवासिया ने भाजपा पदाधिकारियों को दिये महत्वपूर्ण निर्देश
बलरामपुर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर भाजपा कार्यालय अटल भवन पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में जिला पदाधिकारियों, मंडल प्रभारियों, मंडल अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई जिसे जिला प्रभारी सुधीर हलवासिया, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री चंद्रराम चौधरी, क्षेत्रीय मंत्री चंद्र प्रकाश सिंह 'गुड्डू', जिला पंचायत चुनाव संयोजक राकेश सिंह ने सम्बोधित किया । जिला प्रभारी सुधीर हलवासिया वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी से महत्वपूर्ण चर्चा करते हुए 26, 27, 28 फरवरी को सम्पन्न हुए वार्ड वार बैठक की जानकारी ली साथ ही वार्ड वार, ब्लॉक वार आरक्षण की जानकारी लेते हुए कहा कि हम सभी को केन्द्र व प्रदेश सरकार के कार्यों को लेकर जनता के बीच जाना है सभी तय कार्यक्रम के अनुसार सभी ग्राम पंचायतों की बैठक व चौपाल कार्यक्रम को सम्पन्न करे । जिला प्रभारी ने कहा कि हम सभी को लग कर पंचायत चुनाव को सम्पन्न कराना है । जिला प्रभारी ने अति शीघ्र ब्लॉक संचालन समिति व वार्ड संचालन समिति का गठन करने को कहा और सभी जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों, मंडल प्रभारियो से अपने मंडल में लग कर पंचायत चुनाव के लिए कार्य करने को कहा ।  जिला पंचायत चुनाव संयोजक राकेश सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को टिकट मांगने का हक है पार्टी ने सभी सीटों पर योग्य, सक्षम कार्यकर्ताओं को चुनाव में उतारने का फैसला लिया है सभी कार्यकर्ता पार्टी के लिए प्रचार प्रसार करें हम सभी को अधिक से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त करनी है सभी ब्लॉक पर अपने उम्मीदवार को जीत दिलानी है इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को तन मन से लगना होगा । राकेश सिंह ने सभी से ग्राम पंचायत बैठक व ग्राम चौपाल कार्यक्रम को समपन्न करवाने का दिशा निर्देश दिया । क्षेत्रीय मंत्री चंद्र प्रकाश सिंह ने सभी को पंचायत चुनाव में रात दिन एक करने को कहा । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने सभी को जिला प्रभारी के निर्देशों का अक्षरशः पालन करने को कहा और सभी को बैठक में पहुँचने के लिए आभार व्यक्त किया ।
आनन्द मिश्र 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने