*अयोध्या ब्यूरो चीफ, डा०ए०के०श्रीवास्तव*
अयोध्या।
रामनगरी में जमकर उड़े अबीर गुलाल। परम्परागत तरीके से हनुमानगढ़ी से हुई होली की शुरआत। रंगभरी एकादशी को नागा साधू खेलते हैं अबीर गुलाल की होली। सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी से निकाला जाता है बजरंगबली का निशान। अयोध्या क्षेत्र के पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर निकलती है नागा साधुओं की टोली। आज से शुरू हुई ये होली होली की शाम तक मनाई जाती है। हनुमानगढ़ी में निशान की विशेष पूजा अर्चन के साथ निकली हनुमानगढ़ी से नागा साधुओं की होली की टोली। सुरक्षा के हैं माकूल इंतेज़ाम।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know