वुमेंस प्रेस क्लब मप्र' ने धार की
एकता शर्मा को सम्मानित किया
धार। 'वुमंस प्रेस क्लब मध्यप्रदेश' ने महिला दिवस पर इंदौर में भव्य कार्यक्रम 'शक्ति' आयोजित किया। धार की वरिष्ठ पत्रकार एकता शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में किए कार्यों के अलावा कोरोनाकाल में उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए भी सम्मान दिया गया।
धार। 'वुमंस प्रेस क्लब मध्यप्रदेश' ने महिला दिवस पर इंदौर में भव्य कार्यक्रम 'शक्ति' आयोजित किया। धार की वरिष्ठ पत्रकार एकता शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में किए कार्यों के अलावा कोरोनाकाल में उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए भी सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकप्रिय सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कलाकार तनुज महाशब्दे, अभिनेता और फिल्म निर्माता अजित अरोरा और बिग बॉस फेम अभिनेत्री कृति वर्मा थीं। इस अवसर नेशनल टॉक शो, सोशल अवार्ड, मीडिया अवॉर्ड से विभिन्न क्षेत्र की महिलाओं को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाली महिला पत्रकारों में भोपाल, इंदौर, खरगोन, मुरैना, सागर, टीकमगढ़ की भी थीं। इंडिया टीवी की संवाददाता एकता शर्मा दो दशक से ज्यादा समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे लघुकथाकार होने के अलावा महिला और बच्चों के मुद्दों को लेकर भी समाजसेवा में सक्रिय हैं। कोरोनाकाल में उन्होंने जरूरतमंदों को भोजन पहुँचाने के साथ मुश्किल में फंसे कई लोगों को उनके घरों तक पहुँचाने में भी सहायता की है। एकता शर्मा को इससे पहले 'भारतीय पत्रकार संघ' द्वारा उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया था। उन्हें पत्रकारिता में राष्ट्रीय स्तर का 'गौरी लंकेश पत्रकारिता सम्मान' भी मिला। उन्होंने 'विकास संवाद' की मीडिया फैलोशिप के तहत 'बाल यौन शोषण' पर शोध कार्य किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी उत्कृष्ट कार्य के लिए एकता शर्मा को सम्मानित किया था। पत्रकारिता के अलावा वे कहानीकार भी हैं और श्रेष्ठ लघुकथा के लिए उन्हें 'एसएन तिवारी स्मृति रचनाकार' सम्मान भी मिला है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know