संविदा बिजली कर्मचारी रोहित बिंद की मौत से बिजली विभाग और कार्यदायी एजेंसी सबक लेती नहीं दिख रही है। संविदा कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश फिलहाल हवा में हैं। इसका ताजा उदाहरण शनिवार को ककरमत्ता फ्लाईओवर के पास एक बिजली पोल पर दिखा। यहां एक कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरण के पोल पर चढ़कर हाईलोजन टांगता दिखा। उस समय लाइन चालू थी। इसकी पुष्टि अधिशासी अभियंता-सप्तम सुनील यादव ने की है। उक्त कर्मचारी ने न तो हेलमेट पहना था और न ही जूता।
अधिशासी अभियंता-सप्तम सुनील यादव ने कहा है कि पोल पर चढ़ने वाला व्यक्ति नगर निगम का है। क्योंकि बिजली विभाग का कोई कर्मचारी पोल पर हाईलोजन नहीं टांगता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के कर्मचारी बिना शॅटडाउन लिए पोल पर चढ़ जाते हैं, जो खतरनाक है। आगे से पोल पर उन्हीं कर्मचारियों को चढ़ने दिया जाएगा जो अधिकारियों से लिखित आदेश लेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know