औरैया // कंचौसी क्षेत्र के गांव सुंदरपुर में अज्ञात कारणों से तीन घरों में आग लग गई इसमें 75 हजार रुपये और ग़ृहस्थियां जलकर गईं। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया पीड़ित विनोद पुत्र नरेश, उर्मिला पत्नी भारत व अतरकली पत्नी नरेश ने बताया कि आग लगने के दौरान वह सभी खेतों पर काम करने गए थे। देर शाम अतरकली के घर से उठी आग की चिंगारी ने पड़ोस में रहने वाले उर्मिला व विनोद के घर को भी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देख ग्रामीणों ने उन्हें खेत पर पहुंचकर जानकारी दी साथ ही चौकी पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने के बाद उन्होंने फायर बिग्रेड का नंबर कई बार लगाने का प्रयास किया लेकिन फोन नहीं लगा विनोद ने बताया कि वह कल दिल्ली से लौटा था 40 हजार रुपये कमाकर लाया था। आग लगने से उसके घर में रखा अनाज, कपड़े व 40 हजार रुपये जलकर राख हो गए। उर्मिला ने बताया कि आग से अनाज, कपड़े, 25 हजार रुपये व साइकिल जल गई अतरकली ने बताया खाने का सामान, अनाज, बिस्तर व 10 हजार रुपये जल गए लेखपाल पवन दीक्षित ने बताया आग से हुई क्षति का आकलन कर लिया गया है पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know