NCR News:दक्षिण दिल्ली स्थित एक प्रतिष्ठित प्राइवेट अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां पर आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात एसआई को कोरोना का दूसरा टीका गलत लगा दिया गया। एसआई ने इसकी सूचना 100 नंबर पुलिस कंट्रोल रूम को दी। कहीं से कार्रवाई होते देख एसआई अपने आईजीआई एयरपोर्ट थाने में डीडी एंट्री दर्ज की है। दक्षिण पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।आईजीआई एयरपोर्ट जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार एसआई राजीव गुलाटी आईजीआई थाने में तैनात है। एसआई ने थाने के रोजनामचे में दर्ज डीडी एंट्री (0030) में कहा है कि वह अपने साथी पुलिसकर्मी के साथ दक्षिण दिल्ली में स्थित एक प्राइवेट प्रतिष्ठित अस्पताल में कोविड की दूसरी डोज लेने 26 मार्च को गया था। उसे दूसरी डोज लगाने की 250 रुपये की पर्ची भी अस्पताल प्रशासन द्वारा दी गई थी। एसआई ने डीडी एंट्री में कहा है कि उसने दूसरी डोज के लिए फार्म भरा था और फार्म में स्पष्ट रूप से लिखा था कि उसने पहली डोज कोविशील्ड की ली थी। जबकि वहां मौजूद स्टाफ ने उसे कोवाक्सिन की दूसरी डोज लगा दी। जब उसने विरोध किया तो उसे सर्टिफिकेट जारी करने से मना कर दिया। 

 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने