सरयू नहर खंड चार कर्मचारी मनमाने तरीके से नहर बनाने के लिए किसानों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। विकास खंड के बभनी बुजुर्ग व भुरकुंडा गांवों में किसानों से बैनामा ली गई जमीन से ज्यादा जमीन का अधिग्रहण कर पिलर लगा रहे हैं। ने मंगलवार को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर हस्तक्षेप करने की मांग की है। ग्रामीण
कल्लू प्रसाद ने बताया कि उन्होने नहर के लिए एक बीघा जमीन का बैनामा किया था। नहर विभाग के लोग दोनों तरफ ज्यादा रकबे में कब्जा कर खोदाई कराने का प्रयास कर रहे हैं। शिवदीन बताते हैं कि उन्होने अपनी जमीन नहर विभाग को बैनामा की थी लेकिन अब उनके ज्यादा जमीन को कब्जे में ले लिया गया है। बब्बू बताते हैं कि उनके दो बिस्वा जमीन के बदले लगभग पांच विस्वा जमीन को कब्जा किया जा रहा है। दुर्गा प्रसाद समेत दर्जनों किसानों ने बताया कि नहर विभाग के कर्मचारी उनकी जमीनों पर जबरिया कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। जिसका बैनामा भी नहीं कराया जा रहा है। इससे उनके अधिकारों का हनन हो रहा है। डीएम श्रुति ने तहसीलदार रोहित मौर्य को निर्देश दिया कि मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करें। अगर बैनामे से ज्यादा जमीन कब्जे में ली गई है तो उसे मुक्त कराकर रिपोर्ट दें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know