जिलाधिकारी के आदेश पर बड़ागांव बाजार में एक अवैध अस्पताल को सोमवार को सील कर दिया गया। एसडीएम पिंडरा जयप्रकाश, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. शेर मोहम्मद और बड़ागांव थानाध्यक्ष मुरलीधर ने यह कार्रवाई की।अस्पताल के बारे में स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी। पिछले साल 19 मई को कुसमुरा गांव की अकबरी की ऑपरेशन के जरिये डिलीवरी कराई गई थी। इसमें प्रसूता की मौत हो गई। इसके बाद परिजन जमीरुल ने अस्पताल और इसके संचालक अरविंद कुमार मौर्य के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। विवेचना के दौरान पाया गया कि चिकित्सक की डिग्री फर्जी है और अस्पताल भी अवैध रूप से चलाया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने जिलाधिकारी से कार्रवाई का अनुरोध किया था
डीएम के आदेश पर अवैध हॉस्पिटल सीज
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know