*कृषक स्वयं सहायता समूह के लिए निर्मित शेडनेट का डीएम ने किया निरीक्षण*
बहराइच 16 मार्च। विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत कलस्टर ग्राम सोहरवा के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने क्रिटिकल गैप फण्ड अन्तर्गत स्वामी जी कृषक स्वयं सहायता समूह के लिए निर्मित पाॅलीहाऊस (शेडनेट) का भी निरीक्षण किया। शेड के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा शिमला व लाल अचार मिर्च की खेती की जा रही है। निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से खेती-किसानी के साथ-साथ फसल चक्र, उत्पादन तथा विपणन इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, डायट प्राचार्य/प्रभारी बी.एस.ए. उदय राज, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, सहायक अभियन्ता डीआरडीए आफताब हुसैन, खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा सुभाष चन्द सरोज, उद्यान विभाग के परियोजना प्रभारी आर.के. वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know