जनहित सूचना
सात दिन बंद रह सकती हैं बैंक, 27 मार्च से 4 अप्रैल तक इन वजहों से नहीं होगा होगा बैंकिंग काम-काज
सभी निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ग्राहकों के लिए यह खबर अहम है। इस सप्ताह शनिवार से 4 अप्रैल तक बैंकिंग सेवाएं केवल दो दिनों के लिए उपलब्ध होंगी। 27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच केवल 2 कार्य दिवस हैं। इसलिए अगर आपके पास बैंक में कोई काम है तो उसे इस सप्ताह पूरा कर लें या फिर आपको 3 अप्रैल तक इंतजार करना होगा। पूरे देश में 27-29 मार्च से लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इस बीच केवल दो दिन 30 मार्च और 3 अप्रैल को बैंकिंग सेवाएं मिल सकती हैं। 31 मार्च को बैंकिंग सेवाएं नहीं मिलेंगी क्योंकि यह वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन है।
बैंक कब खुले रहेंगे और बंद रहेंगे, पूरी डिटेल जानिये*
27 मार्च- अंतिम शनिवार
28 मार्च- रविवार
29 मार्च- होली की छुट्टी।
30 मार्च- पटना शाखा में अवकाश। बाकी सभी जगह काम-काज होंगे
31 मार्च- साल के अंतिम दिन की छुट्टी
1 अप्रैल- क्लोजिंग अकाउंट
2 अप्रैल- गुड फ्राइडे
3 अप्रैल- शनिवार - कार्य दिवस
4 अप्रैल- रविवार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know