मथुरा || छाता तहसील के गांव आजनौख में इस समय मैं एक के आर एस ग्रुप सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है इसकी सच्चाई जानने के लिए आज लोग उत्सुक हो रहे हैं और जानना चाह रहे हैं कि आखिर के आर एस ग्रुप सच्चाई क्या है क्या के आर एस ग्रुप ने गांव आजनौख की ग्राम समाज जमीन पर अवैध कब्जा किया है जिसकी खबर हमने बड़ी प्रमुखता से दिखाई थी जिसका संज्ञान लेते हुए आज छाता एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने कहा कि मेरे संज्ञान में आया है कि कोई के आर एस ग्रुप के नाम से एक कंपनी या संस्था है जिसके द्वारा नव निर्माण कार्य किया जा रहा था वहां पर सरकारी जमीन है इस मामले को मैंने गंभीरता से लिया है इसमें मैंने तहसीलदार को उसमें मैंने जांच दिया है तहसीलदार ने मुझे अवगत कराया है कि प्रथम रिपोर्ट जो प्राप्त हुई है उस पर अवैध कब्जा पाया गया है धारा 67 के तहत उन्होंने अपने यहां मुकदमा लिया है और उस पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उसे बेदखल भी करेंगे और उस पर जुर्माना भी लगाएंगे जबकि इस मामले में लेखपाल दिनेश सिंह भी अपनी रिपोर्ट दे चुका है की के आर एस ग्रुप के मालिक द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से दुकानें बनाई गई हैं जो कि बिल्कुल गलत हैं अब देखना होगा कि आखिर प्रशासन द्वारा ग्राम समाज की जमीन को कब तक खाली कराया जाएगा और ऐसे भू माफियाओं पर कब जुर्माना लगाया जाएगा |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने