*गौरव मिश्रा को बनाया गया बंगरा चौकी इंचार्ज*

जुगराजपुरा (रेंढर) पुलिस अधीक्षक जालौन यशवीर सिंह ने एक बार फिर पुलिस विभाग में फेरबदल किया है इस फेरबदल में तीन निरीक्षक सहित 13 उप निरीक्षकों सहित पांच आरक्षी को इधर से उधर किया गया है जिसमें पिछले 10 महीने से रेंढर थाने में अपनी सेवाएं दे रहे उप निरीक्षक गौरव मिश्रा को बंगरा चौकी प्रभारी बनाया है
    आपको बता दें गौरव मिश्रा ने पिछले 10 महीने मैं रेंढर थाना क्षेत्र में जो अपनी सेवाएं दी हैं जिससे लोग काफी प्रभावित हुए हैं उन्होंने आम जनता से लेकर अधिकारियों तक अपनी ईमानदारी व कार्यशैली को बखूबी निभाया है गौरव मिश्रा ने कई बार बालू माफियाओं से लेकर अवैध कारोबारियों को पकड़ने में सफलता पाई है उन्होंने प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति की समस्या को सुन उसे न्याय दिलाने के लिए प्रत्येक बिंदु पर जांच कर बारीकी से विवेचना की है आज उनके तबादले की खबर सुन उनके हल्का के क्षेत्रवासियों में गम का समुंदर फूट पड़ा है जब लोगों से इस विषय पर बात की तो मालूम चला कि लोगों का एक ही जवाब है कि उन लोगों को ऐसा महसूस हो रहा है कि उनसे कुछ छीन लिया गया है ‌ लोगों ने साफ तौर पर कहा है कि गौरव मिश्रा को भूल पाना जिंदगी में मुश्किल है मगर पुलिस तबादला तो एक प्रक्रिया है जिसमें कौन क्या कर सकता है मगर किसी भी दरोगा को गौरव मिश्रा की कमी महसूस कराना बड़ा ही मुश्किल काम है उनके हल्का क्षेत्र कुठौन्दा से राहुल दीक्षित, सनी दीक्षित, सक्षम, अनुपम महान्त, दुर्गेश पहारिया, आकाश महान्त, अभिषेक तिगुनायक, विजय बादल,रुदाउली से अखिलेश दुबे, अनिल, भूरे ब्यास, बरगुवां से दीपक चौहान आदि सैकड़ों लोगों ने दरोगा गौरव मिश्रा के तबादले पर अफसोस जताया और सभी लोगों ने कहा कि ऐसे अफसरों को तो सम्मान करके ही थाना क्षेत्र से विदा किया जाए इनके लिए तो विदाई सम्मान समारोह किया जायेगा।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने