मथुरा || आगामी तृतीय शाही स्नान दिनांक 13.03.2021,दिन शनिवार एवं दिनांक 14.03.2021 दिन रविवार को वृन्दावन में विभिन्न मार्गों पर पार्किंग व यातायात व्यवस्था की गयी
1. एक्सप्रेस - वे से नोएडा की तरफ से आने वाले वाहन जो एनएच 19 से होते हुए गोवर्धन, कोसी, पलवल, फरीदाबाद जाने वाले वाहनो को राया कट से उतारकर लक्ष्मीनगर तिराहा होते हुए कृष्नापुरी तिराहे से टेंक चौराहा से अपने गन्तव्य स्थान तक जाने दिया जायेगा ।
2. शुक्रवार दिनांक 12-03-2021 की सांय 06.00 बजे से वृन्दावन कट से आने वाली सभी वाहनों को मण्डी पार्किंग स्थल वृन्दावन में पार्क कराया जायेगा ।
3. शनिवार 13-03-2021 की प्रातः 06.00 बजे से वृन्दावन कट से आने वाले सभी वाहनों को पशु पैंठ पानीगाँव तिराहा पर पार्क कराया जायेगा ।
4. शुक्रवार दिनांक 12-03-2021 को मथुरा की तरफ से वृन्दावन आने वाले सभी वाहनो को टीएफसी पार्किंग, दारुख पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
5. शनिवार दिनांक 13-03-2021 को प्रातः 06.00 बजे से मथुरा की तरफ से वृन्दावन आने वाले सभी वाहनो को पागल बाबा पार्किंग, राही पार्किंग, ITI पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
6. शुक्रवार दिनांक 12-03-2021 को सांय 06.00 बजे से छटीकरा की तरफ से वृन्दावन आने वाले सभी वाहनो को मल्टीलेविल पार्किंग, अन्न पूर्णा पार्किंग में पार्क कराया जायेगा, दोनो पार्किंग भरने पर रायली भारती कट पार्किंग, वैष्णो धाम पार्किंग, गरुढ गोविन्द पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
इसके आगे यात्रियों / जनता द्वारा ई-रिक्शा व टैम्पो से अपने निर्धारित स्थान पर जाने की व्यवस्था की गयी है
कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक क्षेत्र व ठा0 श्री बांके बिहारी जी मन्दिर पहंचाने के लिये ई-रिक्शा व टैम्पो के संचालन की व्यवस्था
1. मल्टी लेवल पार्किंग से ठा0 श्री बाँके बिहारी जी मन्दिर जाने के लिए-
A. मल्टी लेवल पार्किंग से नन्दनवन कट , सुनरख तिराहा, परिक्रमा मार्ग, बाराह घाट, जादौन पार्किंग नं0 3 से प्रवेश कर पार्किंग नं0 2 से वापस इसी रुट पर मल्टी लेवल पार्किंग आयेंगे ।
B. मल्टी लेवल पार्किंग से प्रेम मन्दिर तिराहा, रमणरेती चौराहा, हरिनिकुंज चौराहा, बिहारी जी कालौनी से वापस घूमकर देव रेजिडेन्सी होते हुए वापस इसी रुट पर आयेंगे ।
2. मल्टी लेवल पार्किंग से ई-रिक्शा व टैम्पो से श्रद्धालुओं को कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक क्षेत्र के लिये
मल्टी लेवल पार्किंग से प्रेम मन्दिर तिराहा, सौ फुटा, अटल्ला चौराहा, चुंगी चौराहा, कात्यानी मन्दिर होते हुए इसी रुट से वापस जायेंगे ।
3. सौ शैय्या तिराहा से ठा0 श्री बाँके बिहारी जी मन्दिर जाने के लिएः-
सौ फुटा तिराहासे प्रेम मन्दिर तिराहा , रमणरेती चौराहा , हरिनिकुंज चौराहा, बिहारी जी कालौनी से वापस घूमकर देव रेजिडेन्सी होते हुए वापस इसी रुट पर आयेंगे ।
4. सौ शैय्या तिराहा से कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक क्षेत्र जाने के लियेः-
सौ फुटा तिराहा से अटल्ला चौराहा, चुंगी चौराहा, कात्यानी मन्दिर होते हुए इसी रुट से वापस जायेंगे ।
5. पशु पैंठ पानीगाँव से ठा0 श्री बाँके बिहारी जी मन्दिर जाने के लिए -
यमुना पक्का पुल से कैलाश नगर चौराहा , गौरे दाऊजी चौराहा परिक्रमा मार्ग , तराश मन्दिर , जयपुर मन्दिर , सीएफसी चौराहा, भट्ठर भवन होते हुए इसी रुट से वापस जायेंगे ।
6. पशु पैंठ पानीगाँव से से कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक क्षेत्र जाने के लिये -
यमुना पक्का पुल से चामुण्डा मन्दिर तिराहा, परिक्रमा मार्ग, पानीघाट तिराहा परिक्रमा मार्ग , मैत्री घर पार्किंग परिक्रमा मार्ग होते हुए इसी रुट से वापस जायेंगे ।
नोटः- शाही स्नान एवं शनिवार, रविवार के दिनों में समस्त प्रकार के पासधारी वाहन सहित परिक्रमा मार्ग पर प्रतिबन्धित रहेंगे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know