दीवार जुड़वाने के लिए लिया था पैसा नही हुआ काम,पैसा भी नही हो रहा वापस
 रिपोटर गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकर नगर, 28 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के दो मंडल अध्यक्षों पर दीवाल जुड़वाने के लिए पैसा लेने का गंभीर आरोप लगा है ।पीड़िता ने इस संबंध में थाने से लेकर जिलाधिकारी तक से शिकायत की है लेकिन अभी तक सत्तापक्ष से जुड़े इन नेताओं के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। हालांकि आरोपी मंडल अध्यक्ष पूरे मामले से इंकार कर रहे हैं। मामला सम्मनपुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीन पुर गांव का है। गांव की रहने वाली प्रीति पत्नी राजेश कुमार का आरोप है कि भाजपा के कुर्की मंडल अध्यक्ष सदाराम वर्मा तथा सैदापुर मंडल अध्यक्ष मनोज मौर्या ने उनसे दीवाल जुड़वाने के लिए उस समय रुपये 30000 की मांग की जब वह अपने मामले को लेकर थाने पर जा रही थी। थाने के बाहर ग्राम प्रधान व अन्य लोगों के साथ मिले दोनों मंडल अध्यक्षों ने कार्य करवाने के लिए रुपये 30000 की मांग की थी लेकिन उसने उन्हें रुपये 25000 दे दिए थे। पैसा लेने के बाद भी दोनों ने उनका काम नहीं करवाया। आरोप है कि मंडल अध्यक्ष सदाराम वर्मा ने विपक्षी से भी वसूली कर लिया। दोनों पक्षों में दीवाल जुड़वाने को लेकर मारपीट भी हुई जिसका मुकदमा भी मालीपुर थाने में दर्ज है । इस संबंध में जब मंडल अध्यक्ष सदाराम वर्मा से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि आरोप बेबुनियाद हैं तथा उनके विरुद्ध पार्टी के अंदर से ही साजिश की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने