उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद भी जिला प्रशासन कार्यवाही करने का जहमत नहीं उठा रहा है

 गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकर नगर 12 मार्च 2021। जनपद मुख्यालय के जुड़वा नगर शहजादपुर के फौव्वारा तिराहे के निकट स्थित तालाब नान जेड ए पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाने के प्रति प्रशासन गम्भीर नही दिख रहा है। उच्च न्यायालय द्वारा हुमा हुसैन की याचिका पर दिए गए आदेश के अनुपालन के प्रति भी प्रशासन हीला हवाली कर रहा है । संबंधित रियासत के मुख्तार वसीम हैदर ने उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन के लिए जिलाधिकारी को पत्र दिया है लेकिन अब तक प्रशासनिक स्तर से कोई सरगर्मी नहीं देखी जा रही है। उल्लेखनीय है
  आपको बता दें कि फौव्वारा तिराहे के निकट गाटा संख्या 80 व 80 ए नान जेड ए तालाब के रूप में दर्ज है। गाटा संख्या 80 ए के 3 बीघा 13 बिस्वा 10 धुर के रकबे पर अतिक्रमण कारियों ने कब्जा कर रखा है जबकि उसके पीछे स्थित गाटा संख्या 80 पर भी मिट्टी डालकर पटाई की जा रही है जिससे उस पर भी अवैध कब्जा किए जाने की संभावना बढ़ रही है ।याचिका में वरिष्ठ नागरिक होने का भी हवाला दिया गया है जिसमें शिकायतों के निस्तारण के लिए एक समय सीमा का निर्धारण किया गया है लेकिन यहां तो वरिष्ठ नागरिक होने के बावजूद भी संबंधित शासनादेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। उच्च न्यायालय ने वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण एवं कल्याण नियम 2014 का अनुपालन किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। इस नियम के अंतर्गत यदि कोई भी व्यक्ति किसी वरिष्ठ नागरिक की संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा करता है तो उसकी शिकायतों के 15 दिन के अंदर उसका निस्तारण किया जाना आवश्यक है लेकिन यहां पर इस नियम का भी अनुपालन नहीं हो रहा है। 
अब देखना यह है कि तालाब की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटाने के लिए जिला प्रशासन कब सक्रिय होता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने