बलरामपुर

तराई के थारू जनजाति के बच्चे भी सीखेंगे कम्प्यूटर 
राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल ने किया कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन, 
 बलरामपुर जनपद मुख्यालय से i किलोमीटर की दूरी पर स्थित नेपाल से सटे जंगल क्षेत्र में दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में थारू जनजाति के छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिए कंप्यूटर  लैब का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया,। 
इससे पहले राज्यपाल महोदया ने महाराणा महाराणा प्रताप की मूर्ति पर  पुष्प अर्पण किया,  राज्यपाल   महोदया  ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा , इस वर्ष दीनदयाल शोध संस्थान की यूनिट की तरफ से थारू जनजाति की प्रतिभावान छात्राओं द्वारा  मुझसे मुलाकात की गई, उनके प्रतिभा के बारे में मुझको बताया गया  मुझे बहुत प्रसन्नता हुई, मेरे द्वारा कंप्यूटर भवन की पूरे यूनिट की धनराशि दिया गया, 
राज्यपाल  महोदया ने शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए रामायण और महाभारत का उदाहरण दिया और  कहा कि महाभारत काल में अभिमन्यु ने कैसे गर्भ में  युद्ध विद्या की शिक्षा ली थी।  
  अभिभावकों से आग्रह किया कि सबसे पहले अपने नौनिहालों को  आंगनबाड़ी में शिक्षा देना चाहिए,  कम उम्र के बच्चों की पहली पाठशाला आंगनवाड़ी केंद्र है। 
 दीनदयाल शोध संस्थान के  रामकृष्ण तिवारी ने बताया की
 1970 से  श्रद्धेय नानाजी देशमुख इस क्षेत्र में प्रचारक रहे हैं,  1980 से ही विद्यालय की स्थापना करके शिक्षा की अलख जगाई थी ।  वर्तमान में इस क्षेत्र में थारू संस्कृति संग्रहालय, स्टेडियम की आधारशिला रखा जा चुका है,  उन्होंने यहां पर स्थाई वित्तीय सहायता और भवन की मांग  राज्यपाल से की, 
 जनजाति एवं  लोक कला संस्कृति संस्थान के अध्यक्ष चंद्र राम चौधरी ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा और मांग की कि थारू जनजाति के लोग हर क्षेत्र में आगे हैं लेकिन राजनीति में बहुत पीछे हैं,  उनके लिए राजनीति में विशेष आरक्षण की व्यवस्था किया जाए।
गैसड़ी विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने कहा पिछली सरकारों ने इस क्षेत्र को समाज और जातियों में बांट कर कोई विकास कार्य नहीं  किया, संस्थान की शिक्षिका रेखा त्रिपाठी की अगुवाई में कुशल छात्र-छात्राओं द्वारा लोक कला संस्कृति गीत गाया गया एवं मार्शल आर्ट का प्रदर्शन भी किया गया । रंगोली का भी प्रदर्शन किया गया,  इस अवसर पर  दीन दयाल शोध संस्थान के प्रधानाचार्य रामकृपाल शुक्ला द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से और समापन राष्ट्रगीत से किया गया।   कार्यक्रम में बलरामपुर जनपद के चारों विधायक, देवीपाटन मंदिर के महंत  मिथिलेश नाथ योगी,  भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह,  पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, संघ के जिला प्रचारक अनिल जी,  जिला कार्यवाह किरीट मणि जी,  जिला संघचालक सौम्य अग्रवाल जी,  एसएससी ग्रुप के निदेशक एवं बलरामपुर साईं मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू,  जिला मीडिया प्रभारी डी पी सिंह, भारतीय जनता पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे

 आनन्द मिश्र 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने