अंबेडकरनगर 2 मार्च 2021l जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ग्राम पंचायत भासड़ा पहुंचकर गांव में हुए विकास को परखा l जिलाधिकारी ने ग्राम भासड़ा मैं प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नवनिर्मित मकान लाभार्थी शिवराजी के घर का स्थलीय निरीक्षण किएl मकान गुणवत्तापूर्ण बनाया गया था l जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन लाभार्थी कमलेश कुमारी का भी जायजा लिया l लाभार्थी के मकान का नीव बनाया गया था ,कार्य प्रगति पर पाया गया lइस दौरान डीएम ने प्रधानमंत्री आवास से वंचित पात्रों को आवास से लाभान्वित कराने का निर्देश दिए l वहीं इस गांव में पूर्व से 9 पात्र लोगों को सूची में शामिल किया गया पाया गयाl इसके उपरांत जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अभियान के अंतर्गत निर्माणाधीन पंचायत भवन का भौतिक निरीक्षण कर गुणवत्ता को परखा l भवन का कार्य गुणवत्तापूर्ण पाया गया ,कार्य प्रगति पर था l इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कमपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय का भी जायजा लिया l विद्यालय सभी सुविधाओं से लैस थाl विद्यालय में साफ-सफाई ,शौचालय एवं रसोईया घर दुरुस्त मिला l जिलाधिकारी ने गांव में पूर्व में बनाया गया कुआं को ढकवा ने का निर्देश दिए l इसके उपरांत जिलाधिकारी ने गांव की पगडंडियों से होकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत निर्मित तालाब व नाला का भी स्थलीय निरीक्षण किए l सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईl जिलाधिकारी ने तालाब पर और भी पौधे लगवाने के लिए निर्देश दिएl
इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा , जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह ,वीडियो शशांक सिंह, पीडी प्रदीप पांडे ,ग्राम पंचायत अधिकारी विमल कुमार वर्मा, डीसी मनरेगा एवं संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेl
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know