NCR News:हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बहुचर्चित निकिता तोमर हत्याकांड में बचाव पक्ष की ओर से मंगलवार को दो गवाह कोर्ट में पेश हुए, जिन्होंने अपने बयान दर्ज कराए। गवाहों ने कोर्ट को बताया कि पुलिस जिस दिन और समय वारदात को अंजाम देने की बात कह रही है, उस समय मुख्य आरोपी तौसीफ सोहना में माैजूद था। अब इस केस की अगली सुनवाई 22 मार्च को होगाी।बचाव पक्ष के वकील अनीस खान ने बताया कि डिफेंस की ओर से कोर्ट में दो गवाह सोना निवासी बीर सिंंह और बल्लभगढ़ निवासी शौकत अली पेश हुए थे। दोनों गवाहों ने कोर्ट को बताया कि तौसीफ उनके पास अकसर आता-जाता था। लेकिन वे कोई कार प्रयोग नहीं करते थे। गवाहों का कहना है की तौसीफ की सगी बहन फरीदाबाद में रहती है और भी रिश्तेदार रहते हैं।ऐसे में उनका आना-जाना लगा लगा रहता है। पुलिस तौसीफ की जिस लोकेशन के ट्रेस होने की बात कह रही है, वह ठीक नहीं है। गवाह वीर सिंह ने बताया कि पुलिस 26 अक्टूबर 2020 को जिस वक्त वारदात का समय बता रही है, उस वक्त तौसीफ सोहना में उनके साथ मौजूद था। फिलहाल कोर्ट ने दोनों के बयान दर्ज करके सुनवाई की अगली डेट 22 मार्च तय की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know