उतरौला (बलरामपुर) :
रक्त की कमी से जूझ रहे सीएचसी के ब्लड स्टोरेज यूनिट में ब्लड रखने की जिम्मेदारी स्थानीय लोगों ने उठाई है। रविवार को क्षेत्रीय लोग ब्लड यूनिट में स्वैच्छिक रक्तदान करेंगे। 
12 फरवरी को सीएचसी में ब्लड स्टोरेज यूनिट का उद्घाटन विधायक राम प्रताप वर्मा ने किया था। तबसे आज तक यहां एक यूनिट ब्लड उपलब्ध नहीं हो पाया है। समस्याओं को जानने के बाद स्थानीय लोगों ने ब्लड यूनिट में रक्तदान करने की इच्छा प्रकट की थी। सीएचसी अधीक्षक डॉ. सीपी सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय लोगों का ब्लड डोनेशन करने का निर्णय उत्साह जनक है।
 ब्लड यूनिट प्रभारी डॉ. एससी भारती ने बताया कि लोगों के रक्तदान के प्रति उत्साह को देखते हुए रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य दिवस पर रक्तदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने