मिर्जापुर। सांसद अनुप्रिया पटेल के निर्देश के बाद शुक्रवार को सिटी विकास खंड के पिपराडांड़ गांव में आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया गया। सांसद ने इस गांव का बृहस्पतिवार को दौरा किया था तो ग्रामीणों ने गोल्डन कार्ड न बनने की शिकायत की थी।
कैंप में 61 जरूरतंमद लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। यहां पर रविवार तक दो दिन और कैंप लगाए जाएंगे। सांसद ने बृहस्पतिवार को को सिटी ब्लॉक के पिपराडाड़ गांव का दौरा किया था और लोगों से मुलाकात की थी। इस दौरान ग्रामवासियों ने आयुष्मान कार्ड न मिलने की शिकायत की थी। लोगों की समस्याओं के निदान के लिए सांसद ने मौके पर ही इस योजना के प्रभारी राहुल मिश्रा से बात की थी और आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। उनके निर्देश पर शुक्रवार को गांव में तीन दिवसीय कैम्प शुरु किया गया। सिटी ब्लॉक के अघवार, अरगजा पांडेयपुर, अर्जुनपुर, अर्जुनपुर पाठक, बर्जी मुकुंदपुर, बरकछा कला, बेदौली, भटौली, भिस्कुरी, बिकना, चंदईपुर, चेरूईराम, चितावनपुर, धन्नी पट्टी, धौरूपुर, लोहंदी खुर्द, मल्हवा, नेवढ़िया घाट, पड़रा हनुमान, पहाड़ी, पिपराडाह, राजपुर, रायपुर पोख्ता, समोंगरा, सेमरा बेलौहा, पथरा दसौधी में गांवों में पांच से सात मार्च तक शिविर लगाए जाएंगे। इसी प्रकार महमलपुर, अमोई, अनंतरामपट्टी, बरकछा खुर्द, भेवर करमनपुर, भोड़सर, बिहारी, चपउर कला, देवापुर पंचवल, देवरी, दिलमन देवरिया, दुहौवा गंगाउत, गुरसंडी, हुरुआ, जसोवर, कतरन, खुटहा मौनस, लच्छा पट्टी, मिश्र लहौली, नकहरा, नुआव, परवा राजघर, बैसुखिया में आठ और नौ मार्च को शिविर लगाए जाएंगे।
कैंप में 61 जरूरतंमद लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। यहां पर रविवार तक दो दिन और कैंप लगाए जाएंगे। सांसद ने बृहस्पतिवार को को सिटी ब्लॉक के पिपराडाड़ गांव का दौरा किया था और लोगों से मुलाकात की थी। इस दौरान ग्रामवासियों ने आयुष्मान कार्ड न मिलने की शिकायत की थी। लोगों की समस्याओं के निदान के लिए सांसद ने मौके पर ही इस योजना के प्रभारी राहुल मिश्रा से बात की थी और आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। उनके निर्देश पर शुक्रवार को गांव में तीन दिवसीय कैम्प शुरु किया गया। सिटी ब्लॉक के अघवार, अरगजा पांडेयपुर, अर्जुनपुर, अर्जुनपुर पाठक, बर्जी मुकुंदपुर, बरकछा कला, बेदौली, भटौली, भिस्कुरी, बिकना, चंदईपुर, चेरूईराम, चितावनपुर, धन्नी पट्टी, धौरूपुर, लोहंदी खुर्द, मल्हवा, नेवढ़िया घाट, पड़रा हनुमान, पहाड़ी, पिपराडाह, राजपुर, रायपुर पोख्ता, समोंगरा, सेमरा बेलौहा, पथरा दसौधी में गांवों में पांच से सात मार्च तक शिविर लगाए जाएंगे। इसी प्रकार महमलपुर, अमोई, अनंतरामपट्टी, बरकछा खुर्द, भेवर करमनपुर, भोड़सर, बिहारी, चपउर कला, देवापुर पंचवल, देवरी, दिलमन देवरिया, दुहौवा गंगाउत, गुरसंडी, हुरुआ, जसोवर, कतरन, खुटहा मौनस, लच्छा पट्टी, मिश्र लहौली, नकहरा, नुआव, परवा राजघर, बैसुखिया में आठ और नौ मार्च को शिविर लगाए जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know