NCR News:ग्रेटर नोएडा। भारतीय खेल प्राधिकरण के जीएम धर्मपाल शर्मा को लिफ्ट देकर बंधक बनाकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने उनकी आंख में पट्टी बांधकर और पेचकस हथौड़ी से वारकर साढ़े तीन हजार रुपये, घड़ी, मोबाइल और डेबिट कार्ड लूट लिया। आरोपी पीड़ित को किसी एटीएम बूथ के करीब ले गए और कार में ही रखकर पिन पूछने के लिए कई बार पेचकस से वार किए।एटीएम से 11 हजार रुपये निकाले। बीटा-2 थाना पुलिस ने कई घंटे बाद घटना की रिपोर्ट दर्ज की है। भारतीय खेल प्राधिकरण में जीएम धर्मपाल शर्मा सेक्टर डेल्टा-1 निवासी हैं। सोमवार को दिल्ली के आईटीओ स्थित दफ्तर जाने के लिए घर से निकले थे। जब वह परी चौक जाने वाले मार्ग पर हैरिटेज होटल के पास खड़े थे। तभी कार सवार चार बदमाशों ने उन्हें दिल्ली अक्षरधाम के लिए लिफ्ट दी। अभी वह कमर्शियल बेल्ट के पास ही पहुंचे थे। तभी बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया और उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी। इसके बाद बदमाशों ने हमला कर लूटपाट की और ढाई घंटे बाद जीएम को 130 मीटर रोड पर फेंककर फरार हुए।

गिरोह ने 21 फरवरी को फिरोजाबाद निवासी ज्ञान सिंह यादव से परी चौक से लिफ्ट देकर 50 हजार रुपये लूटे थे। आरोपियों ने पीड़ित की प्लास से नाक दबा दी थी। तीन मार्च को बरेली निवासी राहगीर से लिफ्ट देकर दस हजार लूटे। 19 मार्च को सुल्तानपुर निवासी शंभूनाथ चौधरी से 1.10 लाख नकद लूटे और 1.40 लाख एटीएम से निकाले।धर्मपाल शर्मा के बेटे सौरभ शर्मा ने बताया कि इस घटना के बाद से उनके पिता और परिवार खौफ में हैं। उनके जेहन से घटना की बातें नहीं निकल पा रही है। सौरभ ने कहा कि बदमाश ढाई घंटे तक उनके पिता को शहर में घुमाकर हमला करते रहे। अगर उन्हें कुछ हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने