जलालपुर अम्बेडकर नगर । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज जलालपुर ब्लाक में हिदू समुदाय के 12 जोड़ों का विवाह कराया गया। हिदू समाज के लोगों ने फेरे लेकर विवाह बंधन में बंधे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र व मालीपुर मंडल अध्यक्ष हरिदर्शन राजभर , सोनगांव मंडल अध्यक्ष रणंजय सिंह रवि आदि ने प्रतिभाग करते हुए नव दंपति को आशीर्वाद दिया। दंपतियों के उज्जवल भविष्य की कामना की । भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने कहा कि प्रदेश सरकार की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में सभी धर्म, जाति के गरीब पात्र व्यक्तियों को लगातार बिना किसी भेदभाव के लाभांवित किया जा रहा है। गरीबों के उत्थान के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जलालपुर खंड विकास अधिकारी अरूण कुमार पांडे ने मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह समारोह कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सीएम योगी की जमकर तारीफ की और कहा कि प्रदेश सरकार इसी तरह और भी लाभकारी योजनाओं के द्वारा गरीबों, किसानों और मजदूरों को लाभान्वित कर रही हैं। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी प्रियंका मिश्रा , विशाल यादव , भाजपा नगर उपाध्यक्ष देवेश मिश्र , भाजपा नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल कसौधन ,सुरेश गुप्त , मानिक चंद सोनी , रामवृक्ष भार्गव , विनय मिश्र ,नगर उपाध्यक्ष आशाराम मौर्य, मीसम रजा , दिलीप यादव , पिछड़ा वर्ग मोर्चा नगर अध्यक्ष सोनू गौड़ , आदि व ब्लॉक परिसर के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।
प्रदेश सरकार की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में सभी धर्म, जाति के गरीब पात्र व्यक्तियों को लगातार बिना किसी भेदभाव के लाभांवित किया जा रहा है_भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know