मिर्जापुर। हिन्दीसंवाद
शब-ए-बारात व होली के मद्देनजर रविवार को पुलिस विभाग की ओर से जिले के सभी थानों पर पीस कमेटी की बैठक हुयी। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील की। गाइडलाइन तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन जरुर होना चाहिए। आगामी शब-ए-बारात व होली को देखते हुए जिले के थानों में संबंधित क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी/ थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारियों ने अपने अपने इलाकों के संभ्रांत व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं के साथ बैठक की। पुलिस अधिकारी ने कहाकि कोविड गाइडलाइन के पालन के साथ त्योहार मनाएं। आपसी सौहार्द बनाये रखें, अफवाहों पर ध्यान न दें, किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। शान्ति व कानून व्यवस्था तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय ने कटरा कोतवाली में बैठक शांतिपूर्ण तरीके त्योहार मनाने की अपील की।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know