*डॉक्टर तो कहीं मरीज नदारद*
बलरामपुर। सरकार की प्राथमिकता में शामिल होने के बाद भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। प्रचार-प्रसार के अभाव में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला मात्र औपचारिकता बनकर रह गई है। ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में लगने वाले आरोग्य मेले के प्रति अधिकारी भी उदासीन है। इसके चलते पीएचसी पर रविवार को जन स्वास्थ्य आरोग्य मेले में सन्नाटा पसरा रहा।
ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रत्येक रविवार को प्राथमिक व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन शुरू कराया है। शुरुआत में तो मेले में मरीजों की भीड़ देखी गई लेकिन बाद में अधिकारियों की उदासीनता के चलते मरीजों का आना कम हो गया है। रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज, कौवापुर, गुलरिहा हिसामपुर व गुगौली आदि स्थानों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। कुछ स्थानों पर डॉक्टर व चिकित्सा कर्मी मरीजों का इंतजार करते मिले।
बलरामपुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know