पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में शनिवार की अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन हुआ। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार व एसपी अजय कुमार सिंह ने बैठक में पुलिस अधिकारियों को पंचायत चुनाव संबंधी तैयारियों के मद्देनजर दिशा निर्देश दिए। वहीं सैनिक सम्मेलन में पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुन उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए। डीएम ने कहाकि पंचायत चुनाव नजदीक आ रहा है। ऐसे में सभी थाना प्रभारी अपने अपने इलाकों में सक्रिय रहेंगे। चुनाव को लेकर गांव में किसी भी प्रकार की पार्टी होने पर तत्काल कार्रवाई करें। गांवों में पार्टीबंदी के मामलों पर नजर रखें। प्रत्येक छोटे-बड़े विवाद को गंभीरता से लें। पुरानी घटनाओं के आधार पर संवेदनशील स्थलों को चिह्नित करें। विवाद की संभावनाओं को कम किया जाए। अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं शराब माफिया, भू माफिया, वन माफिया के विरुद्ध कार्रवाई करें। चुनाव को देखते हुए शस्त्रों को जमा कराने एवं 107 /116 की कार्रवाई करते हुए पाबंद कराने का निर्देश दिए। जिले की कानून व्यवस्था, आपराधिक प्रकरण, विवेचनाओं के निस्तारण एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की बिन्दुवार समीक्षा की। टॉप-10 अपराधियों, चार्ज शीट, एफआर का दाखिला, मालों का निस्तारण, खनन माफिया, महिला संबंधी अपराधों में अभियुक्तों के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश दिए। एसपी ने प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहाकि अधिकारी एवं कर्मचारियों का आपस व जनता के प्रति व्यवहार बेहतर हो। चिह्नित भू-माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई व गैंगेस्टर के पंजीकृत मुकदमों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराएं। थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में चलने वाली पुलिस मोबाईलों, रात्रि, पैदल गश्त एवं चेकिंग में कार्रवाई कराएं। गोष्ठी में एडीएम यूपी सिंह, एएसपी सिटी संजय वर्मा, एएसपी नक्सल महेश अत्री समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने