चुनार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में मंगलवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह ने विश्वविद्यालय में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया। साथ ही महाविद्यालय के रसायन विज्ञान के सेमिनार हाल का लोकार्पण भी किया।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक अनुराग सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात प्राचार्य डॉ अशर्फी लाल ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम प्रदान कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेट किया। महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका माधवी शुक्ला ने सम्मान पत्र सौंपकर उनका अभिनंदन किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना, कुल गीत, स्वागत गीत, शक्ति नृत्य कत्थक व होली गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया। वहीं खेलकूद प्रतियोगिता के चैंपियन छात्र जितेंद्र कुमार व छात्रा बबिता कुमारी को कप, प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि महाविद्यालय में प्रत्येक वर्ष वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण से छात्र- छात्राओं में एक नयी ऊर्जा व प्रेरणा भर जाती है। भाजपा नगर अध्यक्ष चंद्रहास गुप्ता, महामंत्री अभिलाष राय, अखिलेश मिश्रा, मेजर कृपा शंकर सिंह, बलवंत मौर्या, व महाविद्यालय के डॉ मंजू शर्मा, माधवी शुक्ला, डॉ शेफालिका राय, डॉ कुसुमलता, नलिनी सिंह, डॉ सूबेदार यादव, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ चंदन साहू, डॉ भाष्कर दिवेदी, मनोज कुमार प्रजापति, डॉ अरूणेश, डॉ रजनीश, डॉ राजेश कुमार दूबे सहित शिक्षणेत्तर कर्मी मौजूद रहे। संचालन समारोहक डॉ दीप नारायण व धन्यवाद ज्ञापन डॉ राजेंद्र कुमार ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know