मंत्री श्री दत्तीगांव ने किया  पीथमपुर की औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण
विकास भवन में ली उद्योगपतियों की बैठक
     धार 23 मार्च 2021/ प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तिगांव ने सोमवार को औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर की औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने उनके सम्पूर्ण परिसरों का अवलोकन किया। उन्होंने एस आर एफ लिमिटेड का निरीक्षण कर वहां बनाए जा रहे प्रोडक्ट की विस्तार से जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि यहां से उत्पादित प्रोडक्ट 4 देशों में निर्यात किए जा रहे हैं, कंपनी द्वारा सीएसआर फंड से घाटाबिल्लोद डाक बंगला स्कूल में विभिन्न गतिविधियां की गई है। इसके बाद श्री दत्तीगांव ने कंपनी की कंट्रोल यूनिट व अन्य स्थानों का अवलोकन कर  जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने एल्केम कंपनी का निरीक्षण कर वहां बन रहे उत्पाद का निर्माण कक्ष में पहुँचकर बारीकी से विस्तार जानकरी प्राप्त की इसके बाद उन्होंने परिसर में पौधारोपण किया। 
       मंत्री श्री दत्तीगांव ने इसके बाद विकास भवन में उद्योगपतियों की बैठक लेकर उनकी समस्याओं को सुना और समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वस्त किया। बैठक में उद्योगपतियों द्वारा सुझाव दिया गया कि बड़े उद्योगों को छोटे-छोटे उद्योगों से जोड़ा जाए। जिससे लाभ प्राप्त हो सके। मंत्री श्री दत्तीगांव ने कहा कि हमें प्रयास करना चाहिए की यहां से पलायन कर गुजरात जाने वाले व्यक्तियों को यहीं पर रोजगार दिलवाया जाए, जिससे पलायन की संख्या में कमी आए। इसके पश्चात उन्होंने नेट्रिक्स इकाई का निरीक्षण कर वहां बने 14 किस्म के ट्रेक का निरीक्षण किया तथा वहां के सभागार में  कम्पनी के प्रतिनिधि ने सम्पूर्ण प्रोसेस की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी। 
       इस अवसर पर विधायक नीना विक्रम वर्मा एमडी एमपीआईडीसी रोहन सक्सेना सहित अन्य अधिकारी व उद्योगपति साथ थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने