*कराटे चैम्पियनशिप में मुख्य अतिथि विजेश श्रीवास्तव ने वितरित किये पदक*
अयोध्या ॥ 7 मार्च। आज अंकुर विजय मार्शल आर्ट एकेडमी, रानोपाली द्वारा *इंटर डोजो कराटे चैम्पियनशिप* 2021 का आयोजन किया गया। *मुख्य अतिथि कायस्थ सेवा समाज* के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। *विजेश श्रीवास्तव* ने बताया कि आज के समय महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए जूडो-कराटे जैसी शिक्षा अवश्य लेनी चाहिए जिससे उन पर होने वाले अपराधों में कमी लाई जा सके। प्रतिभागियों ने अपने-अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए मेडल प्राप्त कर जिला स्तरीय चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। *मुख्य अतिथि विजेश श्रीवास्तव* ने सभी विजेताओं को पदक और ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के आयोजक सिहान *अंकुर श्रीवास्तव* *नेशनल कोऑर्डिनेटर वर्सेटाइल यूथ सूतोकान कराटे फाउंडेशन ऑफ इंडिया* ।
इस अवसर पर *संरक्षक* विनय प्रकाश श्रीवास्तव *विशिष्ट अतिथि* द्वारकाधीश उपाध्याय
कायस्थ सेवा समाज के महामंत्री अंकुर श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष के. सी. श्रीवास्तव महासचिव मनीष श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही।--------+अयोध्या ब्यूरो चीफ, डा०ए०के०श्रीवास्तव+
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know