*प्रेस नोट थाना मटेरा जनपद बहराइच*
*दिनांक 23.03.2021*
*देशी तमन्चा व जिन्दा कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार*
*मु0अ0सं0 28/2021*
*धारा 3/25 A.ACT*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में *प्रभारी निरीक्षक श्री चौथीराम यादव के कुशल नेतृत्व* में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22.03.2021 की शाम 19.30 बजे मुखबिर की सूचना पर एक हिस्ट्रीशीटर को 1 अदद देशी तमन्चा 315 बोर व 1 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ एक बारगी दविश देकर हिकमत अमली से पकड लिया गया । पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना *राम अचल पुत्र दुलारे निवासी प्रहलादा दा0 करौंदा थाना मटेरा जनपद बहराइच* बताया । जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 28/2021 धारा 3/25 A.Act* पंजीकृत किया गया तथा गिरफ्तार अभि0 को आवश्यक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-*
राम अचल पुत्र दुलारे निवासी प्रहलादा दा0 करौंदा थाना मटेरा जनपद बहराइच।
*बरामदगीः*-
एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर व 1 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः*
1.उ0नि0 श्री सुधीर कुमार त्रिपाठी थाना मटेरा बहराइच*
2. हे0का0 प्रभुनाथ यादव थाना मटेरा बहराइच।* 3.हे0का0 धर्मवीर यादव थाना मटेरा बहराइच।*
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास...*
1. मु0अ0सं0 146/02 धारा 382/411 भादवि थाना नबावगंज बहराइच*
2. मु0अ0सं0 149/02 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना नबावगंज बहराइच*
3. मु0अ0सं0 147/02 धारा 401 भादवि थाना नबावगंज बहराइच*
4. मु0अ0सं0 687/2005 धारा 110 जी0 द0प्र0सं0 थाना नानपारा*
5. मु0अ0सं0 1983/2005 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना नानपारा*
6. मु0अ0स0 837/2006 धारा 3/25 आयुध अधिनियम नानपारा*
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know