बलरामपुर । जनपद के धर्मपुर स्थित श्री झारखंडेश्वर महादेव मंदिर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन कथा व्यास तुलसीदास महाराज ने श्रोताओं को श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का रसपान कराया । कथा व्यास ने कहा कि श्रीकृष्ण ने गोकुल,ब्रज में अनेको बाल लीलायें की । श्रीकृष्ण ने गोपी ग्वाल के रूप में अवतरित वेदों ऋचाओं को अपने बाल लीलाओं का आनंद कराया । कथा व्यास द्वारा श्रीकृष्ण द्वारा कंस के भेजे राक्षसों के वध,माखन चोरी, गोवर्धन पूजा की लीला का भी वर्णन किया गया। श्रीमद्भागवत कथा में पहुँचे सदर विधायक पल्टूराम,पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल का व महाशिवरात्रि के पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक अनिल जी, विभाग प्रचारक गंगा सिंह,जिला कार्यवाह किरीट मणि रागिनी मिश्रा महिला कल्याण अधिकारी, राधिका मिश्रा महिला समन्वय अधिकारी सहित अन्य स्वयंसेवकों को भी कथा के आयोजक एस एस सी ग्रुप के एमडी धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह् देकर स्वागत किया ।
उक्त अवसर पर भाजपा मीडिया प्रभारी डी पी सिंह 'बैस',संजय शर्मा,भाजपा नेत्री मंजू तिवारी,संजय शुक्ला,गौरव मिश्रा, शिवम मिश्रा,अंकित त्रिपाठी,महेश मिश्रा, राजेश्वर मिश्रा, अमरनाथ शुक्ला,अजय मिश्रा,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
आनन्द मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know