अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्रके निकट विकास खण्ड़ जहांगीरगंज अन्तर्गत नौजवान भारत सभा सिंघलपट्टी द्वारा भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु के 90वें शहादत दिवस पर बहोरिकपुर गांव में सभा का आयोजन किया गया और अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आपको बता दे कि कार्यक्रम का आरम्भ कारवां चलता रहेगा क्रांतिकारी गीत से की गयी और कार्यक्रम के दौरान नौजवान भारत सभा के मित्रसेन ने कहा हम सभी शहीदों के प्रति आदर और श्रद्धा तो रखते हैं लेकिन हममें से बहुत सारे लोग उनके विचारों और उनके जीवन दर्शन से अनजान हैं। मात्र 23-24 वर्ष की उम्र में शहादत देने वाले नौजवान केवल बहादुर ही नहीं बल्कि दूरदर्शी विचारक, उत्कृष्ट क्रांतिकारी और कुशल संगठन कर्ता भी थे जो केवल अंग्रेजी हुकूमत की लूट के ही नहीं बल्कि देशी लूट व इंसान द्वारा दूसरे इंसान का और एक मुल्क द्वारा दूसरे मूल्क के शोषण के खिलाफ थे। 1947 के बाद देश के शासक वर्ग ने पूंजीवादी विकास का जो रास्ता चुना उसने एक ऐसा समाज बनाया। पिछले 7 दशक में तमाम पार्टियों की केंद्र से लेकर राज्यों तक में सरकारें बन चुकी हैं किंतु गरीबी ,महंगाई, बेरोजगारी, कुपोषण, अकाल मृत्यु ,लूट और दमन के मामले में हमारे यहां नए-नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। चारों तरफ फैले हताशा- निराशा, दिशाहीनता,बेबसी-लाचारी के इस आलम में भगतसिंह का जीवन और उनके आदर्श बदलाव के प्रति उम्मीद पैदा करते हैं। इस मौके पर देश को आगे बढा़ओ नुक्कड़ नाटक भी खेला गया। इस दौरान रामधनी, धर्मराज, रेहान,सरदार,इन्दल,किशन,आकाश,पीयूष,प्रेमचन्द,अच्छेलाल,धर्मबीर भारती,दीपचन्द,निराला,रियासत अली,शिवांगी आदि लोग मौजूद रहें।
नौजवान भारत सभा के कार्यकर्ताओं के द्वाराभगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know