बीएचयू के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने शनिवार को सर सुंदरलाल अस्पताल के क्षयरोग विभाग में पल्मोनरी रिहैबिलिटेशन यूनिट, एडवांस्ड पॉली सोम्नोग्राफी लैब (लेवल-वन), अल्ट्रासोनोग्राफी, 2-डीईको, कलर डॉप्‍लर एवं पल्मोनरी फंक्शन टेस्टिंग लैब का लोकार्पण किया। अत्याधुनिक उपकरणों से लैस यह पूर्वांचल में अपनी तरह का पहला केन्द्र है। यहां खर्राटों, अनिद्रा के साथ फेफड़े से जुड़ी समस्याओं का निदान होगा।

बीएचयू के क्षयरोग विशेषज्ञ प्रो. जीएन श्रीवास्तव ने बताया कि फेफड़ों से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे मरीजों के लिए यह सेंटर इकाई काफी फायदेमंद होगा क्योंकि यहां फेफड़ों की ताकत बढ़ाने के लिए आवश्यक व्यायाम वाले कई आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं। यहां मरीजों बेहतर खानपान व व्यायाम संबंधी जरूरी जानकारी भी मुहैया कराई जाएगी, ताकि वे दवाओं के साथ अन्य पहलुओं पर भी ध्यान रखें। प्रो. श्रीवास्तव ने बताया कि पल्मोनरी फंक्शन टेस्टिंग लैब में स्लीप डिसऑर्डर की जांच व इलाज होगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने