औरैया // पूर्ति निरीक्षक बिधूना संतोष कुमार ने बताया कि 18 मार्च को ग्राम पंचायत पुर्वा दानशाह के उचित दर विक्रेता कृष्ण लाल की दुकान का निरीक्षण किया। मार्च माह में अभी तक 12. 81 फीसद ही खाद्यान्न वितरण करने की शिकायत पर जांच की गई प्रधान प्रतिनिधि मोहित अग्निहोत्री व ग्रामवासियों की मौजूदगी में डीलर से दुकान का ताला खुलवाकर आवश्यक वस्तुओं का सत्यापन किया समस्या योजनाओं का 50 किग्रा भरती का 48 बोरी गेहूं, तीन बोरी में 23 किग्रा चीनी कम पाई गई स्टाक एवं ब्रिकी रजिस्टर मांगने पर उपलब्ध नहीं करा सका विभागीय साइट पर जाकर विवरण व अभिलेखों से किया गया मार्च माह में पिछले दो माह सहित गेहूं, चावल, चना, मक्का अवशेष होना चाहिए जो स्टाक में नहीं मिला जिससे डीलर पर कार्डधारकों का खाद्यान्न कालाबाजारी का आरोप लगाया गया प्रधान प्रतिनिधि व ग्रामवासियों की उपस्थिति में पुर्वा रावत के उचित दर विक्रेता अरुण कुमार को बरामदखाद्यान्न सुपुर्द कर दिया गया व अग्रिम आदेश तक कार्डधारकों को खाद्यान्न वितरण की जिम्मेदारी सौंप गई जिलाधिकारी की अनुमति पर आरोपित राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर थाना बेला में दी गई।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know