मथुरा ||राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी अलीगढ़ व धीरेंद्र प्रताप सिंह दंगल संयोजक के सहयोग से विराट कुश्ती दंगल का आयोजन नुमाइश ग्राउंड अलीगढ़ पर किया गया जिसमे मुख्य अथिति के रूप में पहुँच कर युवा पहलवानों के हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ करते खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान जी व रविन्द्र चौधरी इंडियन ऑयल  इस अवसर पर उन्होंने कहा कुश्ती भारत का प्राचीन खेल है इसके विकास के लिये समय समय पर दंगलों का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे युवा पहलवानों को अपनी कला को दिखाने का मौका मिल सके दंगल कमेटी ने खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान जी का माला , स्वाफ़ा , स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया कार्यक्रम का संचालन डॉ शैलेन्द्र प्रताप सिंह जी ने किया इस मौके पर ठाकुर अनुज प्रताप सिंह , बृजेश पहलवान एन आई एस कोच , अर्जुन सिंह फकीरा , भगत सिंह बाबा , भीमा पहलवान , सचिन पहलवान , परसुराम पहलवान, विष्णु पहलवान , लक्ष्मण पहलवान , लम्बरदार पहलवान आदि उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी लक्ष्य अरोरा ने दी ।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने