रितेश मौर्य के हत्यारो को फांसी देने की मांग

नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

बहराइच। गोरखपुर जिले के गगहा थाना क्षेत्र के हटवा गाँव के निवासी जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार रितेश मौर्य की 10 मार्च के देर शाम अज्ञात बाइक सवार युवकों ने गोली मार कर नृशंस हत्या कर दी। जिसको लेकर प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद बहराइच के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार मौर्य व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिनाम सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में पदाधिकारियो ने एक दिवसीय शांति पूर्ण जन आंदोलन के साथ राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह को सौंप कर कार्यवाई की मांग की |
जिलाध्यक्ष आशीष कुमार मौर्य ने कहा कि आज लगभग 15 दिन रितेश मौर्य के हत्या को हो गया है लेकिन शासन प्रशासन अभी तक हमलावरो को गिरफ्तार नहीं कर पाई है और सरकार मुआवजा भी देने में भेदभाव कर रही | सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को मात्र 2 लाख रूपये देकर मामले को शांत कराना चाह रही है| प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिनाम सिंह कुशवाहा ने कहा कि गोरखपुर जिले के हटवा गाँव निवासी रितेश मौर्य जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे लोगो लगा की ये जीत जायेंगे तो गगहा -गजपुर मोड़ पर अचानक हमलावरों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया जिससे रितेश मौर्य की मृत्यु हो गयी| देवी पाटन मंडल अध्यक्ष ने कहा कि प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद इस घटना की घोर निंदा करती है और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर गैर जमानती धाराओ में केश दर्ज करके सलाखो के पीछे डालने की सरकार से मांग करती है| इसके साथ मृतक के पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपया मुआवजा, सरकारी नौकरी दी जाये व आत्म रक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस स्वीकृति किया जाय| देवी पाटन प्रभारी संतोष कुमार मौर्य ने कहा कि हमारा संगठन समाज पर इस तरह सुनियोजित हमला बर्दास्त नहीं करेगी| अगर मांग पूरी नहीं हुई तो जन आंदोलन तेज किया जायेगा| इस मौके पर जिला महासचिव संजीव कुमार मौर्य, जिला सलाहकार जीवन लाल मौर्य, जिला सचिव डॉ पवन मौर्य,जिला उपाध्यक्ष सन्त कुमार मौर्य, जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार मौर्य,हुजूरपुर ब्लॉक अध्यक्ष शिव कुमार,अमरीश मौर्य, रवि कुमार, जिला महामंत्री दिलीप कुमार मौर्य,जिला संगठन मंत्री शंकर बाबू, पुरुषोत्तम, अलोक मौर्य, दिनेश मौर्य, लक्ष्मण मौर्य, राकेश मौर्य, कमीक्षा प्रसाद, राम प्रकाश, श्रवण मौर्य, रविंद्र कुमार मौर्य, जय प्रकाश, चंद्र पाल मौर्य, मनीष कुमार मौर्य, विनीत कुमार मौर्य, विकाश कुमार मौर्य, आनंद मौर्य,मंशाराम मौर्य, राज कमल मौर्य, राम गोपाल मौर्य,आदि तमाम लोग मौजूद रहे|


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने