औरैया // फफूंद प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों को भटकना नहीं पड़ेगा जिलाधिकारी सुनील वर्मा के निर्देश पर टीम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों की सूची बनानी शुरू कर दी है 12 मार्च तक सभी नगरीय क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास का डोर टू डोर सर्वे कर स्थायी पात्रता सूची बनाकर डीएम को देनी है। भूमिहीन परिवार भी आवेदन कर सकते हैं इसके बाद 15 मार्च को सूची का प्रकाशन होगा जिले की हर नगर पंचायत और नगर पालिका में टीम गठित की हैं राजस्व विभाग, ग्राम विकास विभाग व नगर पंचायत के कर्मी शामिल हैं ये डोर टू डोर वार्ड के मोहल्लों में जाकर आवास के लिए पात्रों की जांच करने के बाद उनके फार्म भरवाकर जमा करा रहे हैं आवास सर्वे के लिए फफूंद नगर पंचायत के 13 वार्डों में टीम ने सर्वे शुरू कर दिया कस्बे के वार्ड 11 में सर्वे कर रही टीम में शामिल अछल्दा ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी मनीष कुमार, तहसील औरैया के राजस्व अमीन ब्रजेश श्रीवास्तव व नगर पंचायत कर्मी मुनव्वर खां ने बताया कि आवास के लिए पात्रों की पूरी जांच करने के बाद उनके आवेदन फार्म भर रहे हैं वहीं, डीएम की इस पहल से अभी तक आवासों से वंचित रहे गरीब पात्रों की आवास पाने की उम्मीद बढ़ गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know