गोंडा-माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा संचालित ग्राम चौपाल में आज मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने शुक्रवार को विकासखंड इटियाथोक के कई गावों में चौपाल लगाकर आम जनता की शिकायत को सुना,उन्होंने ग्रामीणों को शिक्षा, पोषण, बिजली, आदि सरकार द्वारा दी जाने वाली योजना का लाभ न मिलना आदि समस्याओं को सुनते हुए जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया तत्पश्चात जनता के समस्याओं को देखते हुए इटियाथोक से ईश्वर आनंद कुट्टी खरिया सदाशिव रमवापुर नायक मोहनापुर आस्था अयाह चौक इमलिया चुरिहरपुर परसिया हरैया इटियाथोक के समस्त जनमानस गोंडा एवं लखनऊ आने जाने के लिए एक रोडवेज बस का संचालन कराने का आग्रह किया गया जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उनके समस्याओं का समाधान एवं मुख्यालय जाने हेतु सुलभ होगा एवं प्राइवेट वाहनों डग्गामार वाहनों के द्वारा इन लुप्त लाइन मार्ग पर मनमानी तरीके से जो रकम वसूली जाता है उस पर अंकुश लग सकेगा,
विधायक ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजानाओं के प्रति जागरूक होने के लिए कहा और बताया कि सरकार द्वारा ग्रामीणों के लिए बहुत सी योजनाएं शुरू की गई हैं। इनमें वृद्धा , विकलांग , शौचालय, आवास, उज्ज्वला, सौभाग्य योजना, कन्या सुमंगला योजना, शादी अनुदान योजनाएं आदि शामिल हैं। कहा कि जानकारी के अभाव में ग्रामीण योजना का लाभ उठाने से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने योजनाओं का लाभ लेने की बात कही इस मौके पर मंडल मंत्री अजय राठोर, अरुण गौतम, डॉक्टर करुणा त्रिपाठी, व हिंदू युवा वाहिनी के राजेश ओझा सहित सैकड़ों में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- सूरज कुमार शुक्ला गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know