जिला कारागार में बंद मुख्तार के करीबी मेराज समेत पांच बदमाशों को शासन के आदेश पर शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे जनपद के कारागार भेज गया। मऊ सदर के विधायक मुख्तार अंंसारी के सहयोगी अशोक विहार कालोनी फेज-1 निवासी मेराज अहमद खान पर फर्जी तरीके से पिस्टल का लाइसेंस का नवीनीकरण कराने के आरोप में पांच सितंबर 2020 को जैतपुरा थाना प्रभारी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इनमें से लंका थाने का हिस्ट्रीशीटर सीरगोवर्धनपुर निवासी अशोक यादव 25 अगस्त 2020 की रात चंदौली जिले के मुगलसराय थाना के चंदासी स्थित कोयला मंडी के समीप पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर किया था।

तीन अक्टूबर 2020 को आरोपित मेराज ने जैतपुरा थाना क्षेत्र के सरैया चौकी में जाकर समर्पण कर दिया था। जिसके बाद से जिला कारागार में निरुद्ध था। मेराज अहमद को जिला कारागार वाराणसी से चित्रकूट लंका थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव को कासगंज व ठीकेदार बलवंत सिंह की हत्या में आरोपित पंकज चौबे को उन्नाव व हत्या के मामले में आरोपित प्रयागराज निवासी आशीष सिंह व औराई निवासी रोशन सिंह को बरेली के सेंट्रल जेल में स्थानांतरित किया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने