मिर्जापुर। मौसम अनुकूल होने से इस वर्ष किसानों में गेहूं फसल को लेकर उम्मीदें बंधी हुई हैं। इस वर्ष 96700 हेक्टेयर में गेहूं फसल की खेती की गई है। जबकि पिछले वर्ष 96 हजार 226 हेक्टेयर में खेती की गई थी। कृषि विभाग की ओर से 26 क्विंटल प्रति हेक्टेयर गेहूं पैदा होने की आस लगाई जा रही है। कितना गेहूं पैदा हुआ, कब तक होगा तैयारगेहूं के खरीद की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस साल मौसम गर्म रहने के कारण गेहूं की पैदावार में कमी होने के आसार हैं। जिले में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद होने जा रही है। प्रदेश सरकार ने इस बार गेहूं के लिए 1975 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया है। जिले में खरीद के लिए 39 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। पारदर्शिता के लिए क्रय केंद्र पर विपणन निरीक्षक किसानों का बायोमीट्रिक सत्यापन करेंगे। बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही किसानों से खरीद हो सकेगी। इसके लिए पंजीयन के दौरान किसान को स्वयं और अपने पुत्र या खास संबंधी का भी आधार विवरण दर्ज कराना होगा। विध्याचल मंडल में गेहूं खरीद वर्ष 2021-22 के तहत खरीद आगामी एक अप्रैल से आरंभ होकर 15 जून तक चलेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने