*अयोध्या ब्यूरो चीफ, डा०ए०के०श्रीवास्तव*
*मामले में क्रास केस हुआ है दर्ज, पुलिस कर रही है प्रकरण की जांच*
*सीसीटीवी फुटेज में डंडा लेकर एक युवक को मारते दिख रहे है दो लोग*
*अयोध्या*
पत्रकार के चचेरे भाई व अयोध्या रानोपाली स्थित द विलेज रेस्टोरेंट के संचालक के साथ मारपीट हुई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। इसमें साफ दिख रहा है कि दो लोग हाथ में डंडा लेकर रेस्टोरेंट में घुस रहे है और उससे एक युवक की पिटाई भी कर रहे है। हालांकि मामले में पुलिस ने दोनो पक्षों की तरफ से मुकदमा पंजीकृत किया है। प्रकरण की जांच पुलिस कर रही है। अयोध्या रानोपाली निवासी पत्रकार पंकज सनाठ्य के चचेरे भाई विदित सनाठ्य ने अपनी तहरीर में कहा है कि अवधेश सनाठ्य व महेश सनाठ्य जो वर्तमान में मथुरा में रहते है वह अपने तीन साथियों के साथ हाथ में लाठी व डंडा लेकर रेस्टोरेंट में दाखिल होते है। इसके बाद उसके भाई मुदित सनाठ्य के पास जाकर पांच लाख रुपये मांगते है और न देने पर जान से मारने की धमकी देते है। जिसके बाद लाठी से दोनो ने मुदित की पिटाई की तथा उसे जमीन पर गिरा दिया। जिसके वहां मौजूद लोगो ने दोनो को बाहर निकाला। वहीं पूरी घटना सीसीटीवी पर कैद हो गयी है। इसमें साफ दिख रहा है कि दो लोग हाथ में डंडा लेकर रेस्टोरेंट मे खड़े है। जहां पर वह पीली शर्ट पहने युवक से कुछ बात कर रहे है। बात ही बात में मारपीट शुुरु हो जाती है। दोनो लाठी से युवक को मारने लगते है इतने में पीछे से कुछ लोग आते है जिसमें दूसरा व्यक्ति पहले रुक जाता है फिर वापस आकर इस युवक को पुनः मारता है। वहीं दूसरे पक्ष ने अपनी तहरीर में लिखा है कि वह रास्ते से जा रहा था मार्ग में उसके साथ मारपीट हुई। पत्रकार पंकज सनाठ्य ने बताया कि अवधेश व महेश सनाठ्य के साथ उनका एक मुकदमा रेजीडेंट मजिस्ट्रेट के यहां चल रहा है। जिसमें दबाव बनाने की नीयत से मुदित सनाठ्य की दोनो ने पिटाई की। उन्होने बताया कि सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि वह तथा उनके भाई प्रवीण सनाठ्य मौके पर मौजूद नहीं है केवल मुदित के साथ ही मारपीट हो रही है। इसके बाद उनका व प्रवीण नाम अवधेश व महेश द्वारा एफआईआर में डाल दिया गया है। प्रकरण को पत्रकार एसोसिएशन के समक्ष उठाया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know