अंबेडकरनगर जिले के विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत संगीतमयी श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा में विगत पांच दिवसीय निरवाध गति से चल रही ज्ञान कथा यज्ञ का आज षष्टम दिवस की पावन में अवध धाम से पधारे हुए आचार्य श्री धनेश जी महाराज ने भगवान के बाल चरित्र के पावन प्रसंगों को आगे बढ़ाते हुए कालिया नाग का मान मर्दन, गोवर्धन पूजा एवं भगवान के द्वारा गोवर्धन धारण की पावन कथा मुष्टिक और चारुण जैसे पहलवान का नटखट भगवान के द्वारा वध एवं इसी प्रकार अन्यान य राक्षसों के वधो प्रांत कंस का वध तथा मां देवकी और वासुदेव जी को कारागार से मुक्ति की पावन कथा तथा भगवान के शिक्षा तथा भगवान के शिक्षा के समय शाखाओं का पावन प्रसंग गुरु दक्षिणा का महत्व तथा अन्य चरित्रों के बाद भगवान के प्रथम विवाह पवित्र कथा एवं विवाह उत्सव का प्रसंग श्री व्यास जी के द्वारा कथा रूपी रस का रसपान भक्तों को भव्य रूप से कराया गया। विवाह के समय माता रुक्मणी ने भगवान के पास ब्राह्मण के द्वारा पत्र भेजा। माता रुक्मणी ने पत्र में लिखा कि हे प्रभु आपके बारे में मैं सुनी हूं कि आप त्रिभुवन सुंदर हैं प्रभु आपके गुणों को सुनकर मैं पूरी तरह से पवित्र हो चुकी हूं और मैं अपने मन के भाव को इस पत्र लिख रही हूं आप कृपया करके पधारे इस प्रकार से श्री व्यास महाराज ने आज की कथा को आगे बढ़ाया और अपने मुखारविंद के माध्यम से सभी श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया कथा के पांडाल में राधे राधे के जयकारों से गूंजा पूरा पंडाल।इस मौके पर कथा में मुख्य रूप से जजमान सुनील दत्त मौर्य सपा के वरिष्ठ नेता जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार यादव, रजनी यादव, बिंदेश्वरी यादव ,पत्रकार अनिमेष श्रीवास्तव उर्फ पीयूष श्रीवास्तव , नारायण दत्त मौर्य, प्रेमचंद श्रीवास्तव पत्रकार, विशाल श्याम दत्त मौर्य, संदीप ,संजय, संतोष मौर्य, रवि मौर्य, अभिषेक यादव, प्रधान देवब्रत मिश्रा राजकुमार यादव सहित ग्रामवासी व क्षेत्रवासी कथा में मौजूद रहें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने