रोहनिया थाने में शनिवार को जिला पंचायत सदस्य के संभावित प्रत्याशियों के समर्थक भिड़ गये। उनमें पहले पंडितपुर गांव में मारपीट हुई, फिर दोनों पक्ष थाने पहुंचे। एक-दूसरे के खिलाफ प्रार्थना-पत्र देकर कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। यहां भी उनमें मारपीट हो गई। पुलिस ने एक पक्ष के राजेश यादव, दयाशंकर यादव, विक्की यादव, संजय यादव जबकि दूसरे पक्ष के कुंवर वीरेंद्र सिंह, कुंवर सिद्धार्थ सिंह का शांति भंग में चालान कर दिया।
काशी विद्यापीठ ब्लॉक के सेक्टर नंबर-3 में राजेश यादव की पत्नी उषा यादव जिला पंचायत सदस्य की संभावित प्रत्याशी हैं। इसी सेक्टर से मंडुवाडीह की कुंवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह की पत्नी पूनम मौर्या भी चुनाव की तैयारी कर रही हैं। राजेश यादव का आरोप है कि उनका लड़का पंडितपुर गांव में मां का चुनाव प्रचार कर रहा था। इसी बीच पूनम मौर्य के समर्थकों ने उसे पीट दिया। लड़का रोहनिया थाने पहुंचा और सूचना दी। वह भी थाना पर पहुंच कर प्रार्थना पर दे रहे थे। वहां पूनम मौर्य के समर्थकों ने मारपीट कर ली। पूनम के पक्ष का कहना था कि विरोधी गाली-गलौज कर रहे थे। वीडियो बना रहे थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know