औरैया // क्षेत्र के गांव अमावता में किसान की मौत के मामले में मलगवां चौकी इंचार्ज और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। रविवार देर रात परिजनों ने किसान का शव रखकर हंगामा किया था पुलिस पर वसूली का दबाव बनाने और दहशत में किसान की मौत होने का आरोप लगाया था सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया गाँव अमावता निवासी किसान संग्राम सिंह (40) पुत्र शिवशंकर की रविवार को संदिग्ध हालात में घर में मौत हो गई थी सीएचसी में मृतक के परिजनों ने हंगामा किया था। ग्रामीणों ने मलगवां चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह व सिपाही विष्णु पर वसूली का आरोप लगाया था उनका कहना था कि चौकी पुलिस ने किसान को धमकाया था और उसे बर्बाद करने की धमकी दी थी। एसडीएम रमापति, सीओ अजीतमल कमलेश पांडेय, सीओ सदर ने ग्रामीणों ेको कार्रवाई का आश्वासन दिया था मामले में एसपी ने चौकी इंचार्ज और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know