औरैया // बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शहर के मोहल्ला व्रह्मनगर स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर स्वर्ण प्राशन औषधि लाभ दिया गया बुधवार को अमृत पुष्य नक्षत्र में एक एक खुराक 16 वर्ष आयु वर्ग तक के बच्चों का रजिस्ट्रेशन कर पहली खुराक पिलाई गई एवं पिछले माह के पंजीकृत बच्चों को दूसरी खुराक दी गई। आने वाले छह माह तक इसी नक्षत्र तिथि में बच्चों को औषधि दी जाएगी प्रभारी आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डा. कुमकुम पांडेय ने बताया कि स्वर्ण प्राशन संस्कार के तहत 65 बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया सभी को औषधि की पहली व दूसरी खुराक दी गई। अमृत पुष्य नक्षत्र हर माह में 28वें दिन पड़ता है जिसमें छह माह तक लगातार बच्चों को औषधि लाभ दिया जाएगा सभी अभिभावकों के मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के समय अंकित किए गए हैं उन्हें दो दिन पूर्व सूचना दी जाएगी जो माता पिता आज समय से अस्पताल नहीं आ पाए हैं, वह अगले माह चिकित्सालय आकर बच्चों को औषधि लाभ दिला सकते हैं। स्वर्ण प्राशन से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक है रोग प्रतिरोधक क्षमता, बुद्धि बल, आरोग्य वर्ण की प्राप्ति होती है। अगर पुष्य नक्षत्र के शुभ अवसर पर यह योग दिया जाए तो बालक के लिए लाभदायक है इससे बच्चे मेधावी, आयुष्मान व बलवान बनते हैं इसको अनवरत जारी रख प्रत्येक माह बच्चों का स्वर्ण प्राशन कराएंगी।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने