पूरे उत्तर भारत में धार्मिक पुस्तकों, हिंदू पंचांग और कैलेंडरों के लिए विख्यात शहर के ठाकुर प्रसाद बुक्सेलर परिवार के सदस्य रुपेश कुमार से तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रुपेश कुमार की कचौड़ी गली में ठाकुर प्रसाद पुस्तक भंडार के नाम से पुरानी दुकान है। तीन करोड़ रुपये की रंगदारी से संबंधित धमकी भरा पत्र कचौड़ी गली की दुकान पर गत 13 मार्च को पहुंचा। ठाकुर प्रसाद के पौत्र और कारोबारी द्वारिका प्रसाद अग्रवाल के पुत्र रुपेश कुमार की तहरीर पर बुधवार को चौक थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
चौक पुलिस की जांच में कचौड़ी गली स्थित दुकान पर लगा सीसीटीवी कैमरा खराब मिला। धमकी देने और पत्र पहुंचाने वाले की जानकारी अभी नहीं हो सकी है। सीओ दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि छानबीन की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know