खेल के मैदान से लेकर अंतरिक्ष तक आज महिलाओं का परचम लहरा रहा है- एडीजे पूजा विश्वकर्मा

 गिरजा शंकर गुप्ता
अम्बेडकरनगर 9 मार्च 2021। खेल के मैदान से लेकर अंतरिक्ष तक आज महिलाओं का परचम लहरा रहा है, इनके अंदर प्रतिभा कूट कूट कर भरी है जरूरत है सिर्फ उन्हें सही मंच की जहां से वे अपने प्रतिभा को निखार सकें। उक्त बातें एडीजे पूजा विश्वकर्मा ने जिला कारागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिला कारागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन के शुभारंभ के मौके पर कही।  ADJ  पूजा विश्वकर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । CJ सृष्टि त्रिपाठी व ACJ कामाक्षी सागर ने भी अपनी गरिमामई उपस्थिति से बंदिनियों का मान बढ़ाया। डा. अशोक कुमार स्मारक शिक्षण संस्थान की अध्यक्षा रेनू वर्मा तथा देवग्रीन डेवलपर्स प्रा.लि. के निदेशक अंकुर वर्मा ने इस उपलक्ष्य में बंदिनियों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से एक-एक सिलाई मशीन दीं। बंदिनि सोनू शुक्ला व एलीन ने "अगले जन्म मोहे बिटिया न कीजो" अत्यंत सुरीले स्वरों में गाकर समां सा बांध दिया। "बुंदेले हर बोलों के मुंह" शीर्षक की बेहद लम्बी कविता सुनाकर छोटी बच्ची कु० बार्बी ने सबका मन मोह लिया।जेल अधीक्षक द्वारा महिलाओं की समसामयिक स्थिति पर दो स्वरचित कविताएं सुनाई गईं। कार्यक्रम का समापन अधीक्षक हर्षिता मिश्रा द्वारा सम्मानित महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने