त्योहारों को लेकर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक संपन्न
बैठक में विशेष कर कहा गया कि त्वहार पर शराब पीकर हुड़दंग एवं डीजे न बजाएं
रामपुरा*थाना परिसर में होली व शब-ए-बरात को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता माधोगढ़ SDm शालिग्राम ने की तथा संचालन थाना प्रभारी जेपी पाल ने किया बैठक में अश्लील व भड़काऊ गाना न बजाने,जबरन रंग व अबीर न लगाने, होली के दिन कीचड़ न पड़ने, डीजे व शराब पर पूर्ण रूप से पाबंदी रखने, कोविड 19 के नियमों का अनुपालन करने का निर्णय लिया गया।वही
थाना प्रभारी जे पी पाल ने शान्ति व भाई चारगी के साथ पर्व मनाने की अपील की।
बैठक में मोजूद डा आर के मिश्रा जगम्मनपुर विजय द्विवेदी जगम्मनपुर शिवकुमार गोर ऊमरी रूप सिंह राठौर रामपुरा सवाल मोहम्मद रामपुरा रविंद्र राठौर रामपुरा अरविंद हनुमंत पुरा अमन अवस्थी जगम्मनपुर शेषनाग तिवारी जगम्मनपुर जाकिर रामपुरा रामअवतार पाल नरोल महेश्वरा राकेश कुमार लाल जी सोनी रामपुरा डॉ विनोद माधवगढ़ मनोज शिवहरे माधवगढ़।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know