*मिलें बंद होने के कगार पर हैं फिर भी नहीं मिली गन्ना पर्ची*
सोहावल *(अयोध्या)* : मार्च महीना आधा बीतने को है चीनी मिलें भी बंदी के कगार पर पहुंच गई हैं पर क्षेत्र के दर्जनों किसानों का पेड़ी गन्ना खेतों में खड़ा हुआ है । गन्ना सहकारी समिति फैजाबाद के सचिव व जिला गन्ना अधिकारी की घोर लापरवाही के चलते गन्ना काटकर गेहूं बोने का सपना सजोए किसानों का सपना तो पहले ही टूट चुका था अब गन्ना काटकर मेंथा ऑयल , उरद , मकई , गन्ना आदि फसलों की बुआई करने का मन बनाए किसानों की आशा धूमिल होती नजर आ रही है । सारंगापुर के मजरे बिसौली निवासी श्री चंद गोस्वामी के खेतों में पांच बीघा अगेती प्रजाति का 94184 प्रजाति का गन्ना खड़ा हुआ है उन्हें अभी तक इसकी तौल पर्ची नहीं मिल सकी है । इसी गांव निवासी जगन्नाथ गोस्वामी का दो बीघा अगेती प्रजाति का 0118 गन्ना खड़ा है । रामप्रकाश गोस्वामी का तीन बीघा , धर्मराज गोस्वामी का एक बीघा , शिवकैलाश गोस्वामी का एक बीघा , रामतीरथ गोस्वामी का ढाई बीघा , डेरामूंसी गांव निवासी सियाराम पासी का एक बीघा गन्ना तथा बड़ागांव निवासी राजकुमार यादव का तीन बीघा गन्ना पर्ची के अभाव में खेतों में सूख रहा है । इन किसानों ने पर्ची के लिए समिति से लेकर चीनी मिल के अधिकारी से कई बार गुहार लगाई पर कोई हल न निकला । राजकुमार यादव ने इस बारे में जिलाधिकारी से हस्तक्षेप करने की मांग की है ।_-_--------+अयोध्या ब्यूरो चीफ, डा०ए०के०श्रीवास्तव+
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know